उझानी,(बदायूं)। उझानी दिल्ली हाइवे पर आज दोपहर तेज गति की कार ने बाइक से दूध लेकर उझानी आ रहे एक दूधिया को मय बाइक के रौंद दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए उझानी अस्पताल लाया गया जहां से उसकी नाजुक हालत को देेखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव सबदलपुर निवासी 28 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र रामभरोसेे दूध का काम करता है। राजेन्द्र बाइक से आज दोपहर दूध लेकर उझानी आ रहा था इसी दौरान उझानी दिल्ली हाइवे पर गांव बसावनपुर के समीप पीछे से आ रही तेज गति की कार से दूध से लदी बाइक को अपनी चपेट मंे लेकर रौंद दिया जिससे राजेन्द्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर जा गिरा। बताते है कि राजेन्द्र की बाइक के साथ चल रहे गांव के अन्य युवकों ने 112 पीआरवी पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लहूलुहान सड़क पर पड़े राजेन्द्र को अपनी गाड़ी से लेकर उझानी अस्पताल पहुंचे जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। हादसे को अंजाम देनेे वाले कार चालक मौके से मय कार के फरार हो जाने में सफल हो गया।