उझानी

पैदल गांव जा रहे युवक को कार ने रौंदा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर

उझानी,(बदायूं)। टैम्पो से उतर कर पैदल अपने गांव की ओर जा रहे एक युवक को बरेली मथुरा हाइवे पर कछला के बितरोई मोेड़ के समीप तेज गति की कार ने रौंद दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को कछला चैकी पुलिस ने इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलपुर निवासी 25 वर्षीय अनीस पुत्र शकील आज सुबह लगभग 9 बजे कासगंज के कस्बा नगरिया से टैम्पो से वापस आया था और हाइवे के बितरोई मोड़ पर टैम्पो से उतर कर अपने गांव जा रहा था इसी दौरान कछला की ओर से आ रही तेज गति की कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर जा गिरा। बताते है कि हादसे के बाद कार चालक कार छोड़ कर भाग निकला। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने कछला चैकी पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। पुलिस ने कार को अपने कब्जें मंे लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!