उझानी

दबंग सास-बहू ने एक महिला को डंडों से पीट कर पैर तोड़ कर किया लहूलुहान, जिला अस्पताल रैफर

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर में बीती रात परचून दुकान से सौदा लेने जा रही एक महिला को रंजिशन रोक कर उसे लाठी डंडों से इतना पीटा कि उसके पैर की हड्डियां अलग हो गई और वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आज सुबह कोतवाली पहुंच कर पीड़िता के पति ने पुलिस को तहरीर दी तब पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

गांव फतेहपुर निवासी सुभाष यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी रीना बीती रात लगभग आठ बजे गांव में ही परचून की दुकान से सौदा खरीदने जा रही थी इसी दौरान रास्ते में गांव निवासी महादेवी पत्नी प्रताप सिंह ने अपनी बहू के साथ उसे रोक लिया और उसके साथ गाली गलौच करने लगी। सुभाष ने बताया कि जब उसकी पत्नी ने सास-बहू की हरकतों का विरोध किया तभी दोनों ने उसकी लात घूंसों और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया और उसका एक पैर तोड़ कर अलग कर दिया। उसने बताया कि वह डर के कारण रात में थाने न आ सका और आज सुबह थाने पहुंचा तब पुलिस ने उसकी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल में महिला के पैर की हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। सुभाष का कहना है कि सास-बहू झगड़ालू किस्म की महिलाएं है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!