उझानी

बसौमा रेलवे अण्डरपास में पानी भरने से ग्रामीणों का आवागमन हुआ ठप्प

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । बिना किसी बाधा के रेल गाड़ियों का संचालन होता रहे इसके लिए रेल विभाग ने समपार रेल फाटकों को बंद कर अण्डरपास बना दिए है। बरसात में उक्त रेलवे अण्डरपास अब ग्रामीणों को मुसीबत का सबक बनने लगे है। उझानी के बसौमा गांव पर बना रेल अण्डरपास में दो दिन से हो रही बरसात के कारण बड़ी मात्रा में पानी भर जाने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है और ग्रामीणों का उझानी से सम्पर्क टूट गया है। अण्डरपास में पानी निकाल की व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों को बरसात में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

उझानी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बरसात के चलते गांव बसौमा के समीप बनने रेलवे अण्डरपास में बड़ी मात्रा में पानी भर जाने के कारण ग्रामीणों का गांव से नगर की ओर आने जाने का मार्ग ठप्प हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात अधिक होने के कारण अण्डरपास पानी कमर तक पहुंच जाता है जिससे अण्डरपास से निकलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण राजेश, नंदकिशोर शर्मा, जैनेन्द्र, रिशव, ओमप्रकाश, मिन्टू समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि रेल विभाग ने रेल गाड़ियों के संचालन और ग्रामीणों के बिना किसी बाधा के आवागमन के लिए अण्डरपास तो बनवा दिया लेकिन अण्डरपास से पानी निकास की व्यवस्था न होने के कारण बरसाती पानी अण्डरपास में भर जाता है जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है और ग्रामीणों का सम्पर्क नगर से कट जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि रेल विभाग को चाहिए कि वह अण्डरपास के अंदर से पानी निकाल की व्यवस्था बनाएं ताकि ग्रामीणां का आवागमन बिना की परेशानी और बाधा के साथ हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के कारण उन्हें दूसरे गांव या बंद हो चुका मानव रहित रेलवे फाटक से गुजर कर जानना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इज्जतनगर रेल प्रबंधक से अण्डरपास से पानी निकास की व्यवस्था कराएं जाने की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!