उझानी

वृद्धाश्रम में लगे स्वास्थ्य शिविर में वृद्धजनों के स्वास्थ्य का किया गया परीक्षण, शिविर में पहुंची डीएम ने की सराहना

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला में आज स्वास्थ्य विभाग ने वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस दौरान डाक्टर महेश ने आश्रम में रह रहे वृद्धजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं प्रदान की। इस दौरान अचानक जिलाधिकारी दीपारंजन पहुंच गई और उन्होंने वृद्धजनों का हालचाल जाना तथा शिविर लगाने वाले डाक्टर महेश की सराहना की। जिलाधिकारी ने इस दौरान वृद्धाश्रम के व्यवस्थापक और समाज कल्याण अधिकारी को आश्रम में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए।

कछला स्थित पीएसी के प्रभारी डाक्टर महेश ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज सुबह आठ बजे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जिसमें आश्रम में रह रहे वृद्धजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उनके शुगर लेवल को जांचा वही खून आदि की जांचे की। अधिकांश वृद्धजन जोड़ों के दर्द से अधिक पीड़ित पाए गए जिस पर डाक्टर महेश ने उन्हें दर्द की क्रीम और अनेमिया की दवा निशुल्क दी। दोपहर दो बजे तक चले शिविर में वृद्धाश्रम के लगभग 60 वृद्धजनों के अलावा शिविर में पहुंचे आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों के भी स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाएं निशुल्क दी गई। बताते है कि इस दौरान क्षेत्र भ्रमण पर निकली जिलाधिकारी दीपारंजन शिविर में पहुंच गई और उन्होंने सबसे पहले वृद्धजनांे का हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने शिविर लगाने वाले डाक्टर महेश से जानकारी हासिल की और इस समाज सेवा के लिए उनकी सराहना की। डीएम ने आश्रम व्यवस्थापक के अलावा समाज कल्याण अधिकारी से आश्रम की सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!