अपराधजनपद बदायूं

कुत्ते का जला शव मिलने पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकद्दमा

बदायूं। शहर के हरप्रसाद मंदिर के समीप अज्ञात लोगों ने एक कुत्तें को बोरी में बंद करने के बाद जला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पशु प्रेमी शर्मा को किसी ने कुत्ते के साथ अमानवीय और हैवानियत की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे श्री शर्मा ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं मं रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने कुत्तें के शव का पीएम करा कर उसे दफन करा दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!