बिल्सी

बिल्सी में सीडीओ.एसएसपी ने सुनी समस्याएं

बिल्सी,(बदायूं)। कोतवाली परिसर में दूसरे शनिवार को आयोजित थाना दिवस में सीडीओ ऋषिराज सिंह और प्रभारी एसएसपी सिध्दार्थ वर्मा ने यहां पंहुच कर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान यहां मात्र सात शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण को लेखपाल एवं पुलिस टीम का गठन करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।

सीडीओ ने कहा कि थाना दिवस में आने वाली समस्याओं को पुलिस और राजस्व विभाग प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें क्योंकि कभी- कभी समस्या को नजरांदाज करना काफी बड़ी समस्या बन जाता है। दोनों पक्ष आमने.सामने हो जाते है। जिसके बाद पुलिस को बड़ी कार्रवाई करना पड़ता है। इसलिए समय रहते इन समस्याओं को निराकरण हो जाए तो लोगों के काफी झगड़े आसानी से कम हो सकते है। इस मौके पर कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा, राजेश कुमार सिंह, यशपाल सिंह, हरिओम शर्मा, सूरज भारती, हरिओम, विनय सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, जुगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!