जनपद बदायूं

चेयरमैन और ईओ ने ग्राम पंचायत की जमीन टैंपो स्टैंड को कर दी चिन्हित, प्रधान और ग्रामीणों ने जताया विरोध

Up Namaste

कुंवरगांव(बदायूं)। नगर पंचायत चेयरमैन और ईओ ने नंदगांव ग्राम पंचायत की जगह को टैंपो स्टैंड के लिए चिन्हित कर देने की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान और ग्रामीणों मिलकर किया विरोध शुरू कर दिया है।

आंवला बदायूं मार्ग पर पशु स्वास्थ्य केंद्र के बराबर में काफी समय से ग्राम पंचायत कुंवर गांव देहात के मझरा नंदगांव की कुछ ग्राम समाज की जगह पड़ी हुई है ।जिसपर कुछ गरीब असहाय व्यक्ति अपनी झोपड़ी डालकर रह रहे थे।जिनको रविवार को नगर चेयरमैन शीतल गुप्ता व नगर ईओ रविचंद्र ने अतिक्रमण के रुप में हटवा दिया और वह वह जगह टैंपो स्टैंड के लिए चिन्हित कर प्रस्ताव भेज दिया। जिस पर चेयरमैन और ईओ ने मिलकर रविवार रात मिट्टी कार्य करवा दिया जब इसकी भनक कुंवर गांव देहात ग्राम प्रधान रामेश्वर को हुई तो वह दर्जनों की संख्या में भीड़ लेकर ग्राम समाज की जगह पर पहुंच गए और जमकर विरोध करने लगे। उन्होंने बताया कि यह जगह ग्राम पंचायत की है इसपर किसी कीमत पर टैंपो स्टैंड नहीं बनने दिया जाएगा। चेयरमैन नगर पंचायत की जगह पर टैंपो स्टैंड बनवाएं वही कुछ गरीब तबके व्यक्तियों का कहना है कि चेयरमैन ने अतिक्रमण के नाम पर मुंह देखी कार्यवाही की है। मेन चैराहे पर काफी संख्या में अतिक्रमण है चेयरमैन ने उसको नहीं हटवाया है जबकि हम लोगों के ठिकानों को हटवा दिया। इस संदर्भ में चेयरमैन पति संजय गुप्ता का कहना है कि शासन के आदेश पर अधिकारियों के कहने पर जगह को खाली करवाकर मिट्टी डलवाई थी। अब अधिकारियों का जो आदेश होगा उसके हिसाब से काम किया जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!