बिल्सी

उघैती थाने के प्रभारी ने वृद्धाश्रम पर वितरित किए कंबल

बिल्सी,(बदायूं)। थाना उघैती के एसओ वीरेंद्र सिंह राणा ने बुधवार को तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर यहां रह रहे बुजुर्गों का हालचाल जाना और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। साथ ही बुजुर्गों को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि एक दिन सभी को बुजुर्ग होना है। इसलिए हमें चाहिए कि हम लोग अपने बुजुर्ग माता.पिता की निःस्वार्थ सेवा और सम्मान करें। क्योंकि आज यहां तक का सफर उन्ही बुजुर्गो की सहायता से पूरा किया है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष वेदव्यास शर्मा, खितौरा निवासी गौरव कुमार सिंह, धर्मेंद्र नागर, संजू शर्मा, बलभद्र शर्मा, पन्नालाल, दयाराम रामकिशोर शर्मा, मुकेश पाल सिंह, नेमपाल मौर्य, शिव गौड़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!