जनपद बदायूं

सुरक्षा में तैनात सिपाही से हाथापाई करने वाले प्रधान और उसका पुत्र गया जेल

Up Namaste

बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर बिलहरी निवासी किसान के एसएसपी कार्यालय परिसर में आत्मदाह के बाद उसके घर पर तैनात एक सिपाही से पड़ोसी गांव के प्रधान और उसके पुत्र नशे की हालत में हाथापाई कर डाली। इस सूचना पर पहुंचे सीओ और थाना पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को दबोचने के बाद गुरूवार को जेल भेज दिया है।
किसान के बेटे की सुरक्षा में लगे सिपाही से पड़ोसी गांव अलापुर क्षेत्र के सिमरिया के प्रधान व उसके पुत्र ने बुधवार रात बदसलूकी कर डाली। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़कर थाने ले आई। सिपाही की ओर से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बुधवार रात सिपाही सुरेश व होमगार्ड गांव रसूलपुर बिलहरी गांव में एसएसपी कार्यालय परिसर में आत्मदाह करने वाले किसान के परिवार की सुरक्षा में तैनात थे। इसी दौरान अलापुर थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव का प्रधान ब्रजकुमार का बेटा सूरज वहां शराब के नशे में धुत होकर आ धमका। सूरज ने आते ही सिपाही सुरेश से ई-रिक्शा के बारे में पूछा। जिस पर सिपाही ने ई-रिक्शा देखने की बात से इंकार कर दिया। इससे खफा नशे में धुत सूरज सिपाही के साथ गाली-गलौज करता हुआ हमलावर हो गया। मामला बढऩे पर उसने अपने प्रधान पिता को भी वहां बुला लिया। आरोप है कि पिता-पुत्र ने मिलकर सिपाही से हाथापाई कर डाली। सिपाही ने मामले की सूचना थाने को दी। सिपाही के साथ हाथापाई की जानकारी पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा व थाना सिविल लाइंस प्रभारी राजेश सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और पिता-पुत्र को मंडी समिति के पास दबोच लिया।
गुरुवार को सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइंस राजेश सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र ने नशे में धुत होकर सिपाही के साथ हाथापाई की। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार पिता-पुत्र को जेल भेज दिया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!