उझानीजनपद बदायूं

जीडी गोयनका स्कूल में मां के लिए झूमे बच्चें, माताओं ने भी बच्चों का किया उत्साहवर्धन

उझानी(बदायूं)। जीडी गोयनका स्कूल में मदर्स डे की धूम रही। स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी मातओं के लिए एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी और पुरस्कार भी प्राप्त किया।

शनिवार की देर शाम स्कूल परिसर में आयोजित मदर्स डे मनाने के लिए जुटे बच्चों ने सर्व प्रथम अपनी माताओं को स्वनिर्मित कार्ड देकर उनसे आशीर्वाद लिया। मदर्स डे कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के अध्यक्ष प्रदीप गोयल सर्राफ ने दीप जला कर कराया। श्री गोयल ने इस अवसर पर कहा कि मां सर्वोपरि है और उसका स्थान कोई भी नही ले सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल कालेज तो बाद की बात है सर्वप्रथम मां भी बच्चों की प्रथम शिक्षक होती है। कार्यक्रम शुभारंभ के बाद बच्चों ने मां को समर्पित एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर जमकर तालियां और वाही-वाही बटोरी। इस अवसर पर प्रबंधक शुभम गोयल ने सभी अभिभावकों का आभार जताया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय की प्रगति आख्या पढ़ कर सुनाई। इस अवसर पर बड़ी तादात में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!