उझानी(बदायूं)। रविवार को उझानी की ओर आ रही बोलैरों कार सम्पर्क मार्ग से हाइवे पर आ रहे टैªक्टर से टकरा गई जिसके परिणाम स्वरूप कार सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। अस्पताल लाएं गए सभी घायलो की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने मेडीकल कालेज रैफर कर दिया है। सभी घायल जरीफनगर थाना क्षेत्र के निवासी बताएं जा रहे है।
जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर टप्पा निवासी 45 वर्षीय ओमपाल सिंह, उल्फतराम, 40 वर्षीय गुड्डों, और भारती समेत आधा दर्जन से अधिक लोग बोलैरों कार में सवार होकर दिल्ली हाइवे से उझानी की ओर आ रहे थे। बताते हैं कि मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बसावनपुर मोड़ पर अचानक गांव की ओर से निकले टैªक्टर से कार टकरा गई जिसमें कार सवार सभी लोग घायल हो गए। बताते हैं कि हादसे पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां पर घायलो की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने बेहत इलाज के लिए राजकीय मेडीकल कालेज भेज दिया है।