बिल्सी

कहानी.कविता सुनाओ प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा, हुए पुरस्कृत

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। नगर के भूदेवी वार्ष्णेय इण्टर कालेज में आज शुक्रवार को प्राइमरी विभाग के कक्षा एकए दो और तीन के विद्यार्थियों के मध्य कविता और कहानी सुनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्रध्छात्राओं ने बढ़.चढ़कर प्रतिभाग किया। हिंदी एवं अंग्रेजी में सुंदर.सुंदर कवितायें सुनाई।

प्रतियोगिता में कक्षा एक से आन्या सिंह, अनिका, हार्दिक, अक्ष, विवानशू कक्षा दो से दीक्षा, सुहानी, अरशुमा, कौशिकी एवं कक्षा तीन से आराध्या शर्मा, अदिति, फात्मा, नव्या, डिसेन्सी अव्वल रही। जिन्हे विद्यालय प्रशासन ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। विद्यालय के उप प्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने बच्चों के क्रियाकलाप को देखकर हर्ष व्यक्त किया तथा बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और भविष्य में भी ऐसे ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उनको प्रोत्साहित किया। प्राइमरी इंचार्ज अमित माहेश्वरी ने कहा कि इस प्रकार के क्रियाकलापों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाएं उभरकर सामने आती है। समय.समय पर ऐसी एक्टिविटी होती रहनी चाहिए। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इसको सफल बनाने में सीमा वर्मा, प्रिंसी गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!