बिल्सी

बच्चों ने फेमिली क्लाउड में चिपकाएं परिजनों के फोटो, हुुए पुुरस्कृत

बिल्सी,(बदायूं)। नगर के भूदेवी वार्ष्णेय इण्टर कालेज में शनिवार को प्राइमरी विभाग के कक्षा एक एवं दो के बच्चों की नींबू दौड़, सर्वाधिक गुब्बारे फोड़ना तथा बैडमिंटन सहित विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताए आयोजित की गई वहीं कक्षा तीन के बच्चों ने दूर.दूर बैठकर रंगीन कागज एवं रिबन की सहायता से फेमिली क्लाउड बनाया। जिसमें बच्चों ने रंगीन कागज को क्लाउड शेप में काटकर उस पर परिवार के सभी सदस्यों के फोटो चिपका कर बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यालय के उपप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने बच्चों के क्रियाकलाप का उत्साहवर्धन कर सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा एवं प्राइमरी इंचार्ज अमित माहेश्वरी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के क्रियाकलापों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाएं उभरकर सामने आती है। समय.समय पर ऐसी एक्टिविटी होती रहनी चाहिए। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। सभी प्रतियोगिताएं निकिता असावा एवं प्रिंसी गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!