उझानी(बदायूं)। रामलला की विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा नझियाई स्थित डा. भोलानाथ शर्मा मंदिर पर धूमधाम से उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर राम संकीर्तन सम्पन्न हुआ वही बच्चों ने राम के चरित्र पर नृत्य कर भक्ति की धूम मचा दी। इस मौके पर महा आरती भी सम्पन्न हुई।
राममय वातावरण में नन्हं मुन्नें बच्चों ने भगवान श्री राम के भजनो पर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति पर मौजूद नर-नारी भी झूमने लगे। कार्यक्रम के समापन पर केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा और विधायक हरीश शाक्य ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता किशन शर्मा, अमित शर्मा रेशू, पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल, डा. राजेश वर्मा, राजन मेंदीरत्ता समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।