जनपद बदायूं

सिविल लाइन प्रभारी विशाल प्रताप बने सहसवान कोतवाल, उझानी के प्रभारी बने सदर कोतवाल

Up Namaste

बदायूं। एसएसपी डा.ओपी सिंह ने शनिवार देररात आठ थानेदारों का तबादला कर दिया। एसएसपी ने इस दौरान कुछ थानेदारों को चार्ज छीन लिया, वहीं कुछ नए इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों को थानों की जिम्मेदारी दी है।

शनिवार देररात एसएसपी के द्वारा जारी की तबादला सूची में थाना सिविल लाइंस प्रभारी रहे विशाल प्रताप सिंह को सहसवान कोतवाली का प्रभार सौंपा है। वहीं सदर कोतवाल रहे देवेंद्र सिंह धामा को बिल्सी थाने का प्रभारी बनाया गया है। उझानी इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान को सदर कोतवाली की कमान सौंपी है जबकि सहसवान इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला को अलापुर थाने का प्रभारी बनाया है। एसएसपी ने अपने पीआरओ राजेश कुमार को सिविल लाइंस थाने की जिम्मेदारी दी है। पुलिस लाइन में तैनात हरेंद्र सिंह अब वजीरगंज के थानाध्यक्ष बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सागर को डीसीआरबी से फैजगंज बेहटा का थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया। जबकि फैजगंज बेहटा में तैनात शैलेंद्र कुमार को उझानी का कोतवाल बनाया गया है। अलापुर थाना प्रभारी रहे संजय सिंह को डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है। बिल्सी के प्रभारी रहे दिनेश कुमार शर्मा को एसएसपी का पीआरओ बनाया गया है। वहीं वजीरगंज के थानाध्यक्ष रहे प्रकाश सिंह व फैजगंज बेहटा के थानाध्यक्ष रहे चरन सिंह राना को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। बिल्सी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा, अलापुर इंस्पेक्टर संजय सिंह,वजीरगंज एसओ प्रकाश सिंह व चरन सिंह राना अपने-अपने थाना क्षेत्रों में क्राइम कंट्रोल करने में पूरी तरह नाकाम रहे। इसलिए इनसे एसएसपी ने चार्ज छीना है।
इन निरीक्षकों को बनाया गया इंस्पेक्टर क्राइम
बदायूं। अलापुर थाने की म्याऊं पुलिस चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को सदर कोतवाली का इंस्पेक्टर क्राइम बनाया है। वहीं उसहैत थाने में तैनात इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार बिसौली को इंस्पेक्टर क्राइम बनाए हैं। देवेंद्र कुमार यादव इंस्पेक्टर क्राइम वजीरगंज तो रविशंकर यादव कुंवरगांव थाने के इंस्पेक्टर क्राइम बने हैं। गंगासिंह को सहसवान, दिगंबर सिंह को दातागंज, श्यामवीर सिंह को बिल्सी तो संजीव कुमार को जरीफनगर थाने का इंस्पेक्टर क्राइम बनाया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!