अपराधजनपद बदायूं

बदायूं में घर से गायब कक्षा पांच के छात्र की गला रेत कर हत्या, तीन दिन पहले खेत पर गया था

Up Namaste

बदायूं। जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव सिरसा दबरई से तीन दिन पहले गायब हुए कक्षा पांच के छात्र का शव आज गांव के जंगलांे में पड़ा मिला। छात्र की गला रेत कर हत्या की गई है। छात्र का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद जांच में जुट गई है। एसएसपी ने हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस टीमे गठित कर दी है। 11 वर्षीय किशोर की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी और हड़कम्प मचा हुआ है।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव सिरसा दबरई निवासी सोरन का कक्षा पांच में पढ़ने वाला 11 वर्षीय पुत्र नितेश तीन दिन पहले घर से खेत पर धान की रोपाई करने की बात कह कर निकला तो मगर वह वापस घर न लौट सका। नितेश के वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की मगर पता न चलने पर थाना पुलिस को तहरीर देकर उसे तलाशने की गुहार लगाई। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर जब उसकी तलाश शुरू की तब गांव के पास के जंगलों में तीसरे दिन मासूम किशोर का गला कटा शव पड़ा होने की सूचना से पुलिस से लेकर परिजनों तक में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस कर्मियों के शव की हालत को देख कर होश उड़ गए। मासूम छात्र की गला रेत कर हत्या की सूचना पर एसएसपी ब्रजेश सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से मामले की तह तक जाने के लिए जानकारी हासिल की। एसएसपी के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया जिसमें बच्चें की हत्या के साक्ष्य जुटाएं वही मौके पर पड़े खून के सैम्पिल भी लिए। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। मासूम छात्र की हत्या से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन भी किसी भी रंजिश से इंकार कर रहे हैं फिर किशोर की हत्या क्यों हुई इसका खुलासा पुलिस ही कर सकती है।

एसएसपी ने बताया कि 11 वर्षीय मासूम किशोर की हत्या क्यों और किसने की है इसके खुलासे के लिए थाना पुलिस के अलावा एसओजी की टीमों को भी लगाया है। एसएसपी ने कहा कि जल्द ही पुलिस पूरे मामले की खुलासा कर हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का काम करेंगी।
अभिनव सक्सेना जिला प्रभारी यूपी नमस्ते

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!