उझानी(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव कुड़ानरसिंहपुर के समीप दिल्ली हाइवे पर रोडवेज बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए टैक्टर चालक की बरेली में इलाज के दौरान मौत हो गई। चालक की मौत की सूचना पर उसके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक अपने परिवार का अकेला खेवनहार था।
टैक्टर चालक वीरपाल पुत्र हरी सिंह नगर के मौहल्ला बहादुरगंज का रहने वाला था। वीरपाल गुरूवार की शाम अपने टैक्टर से भाड़ा लेकर किसी गांव जा रहा था इसी दौरान गांव कुड़ानरसिंहपुर के समीप दिल्ली जा रही तेज गति की रोडवेज बस ने ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी साथ ही बस चालक टैक्टर ट्राली को कई मीटर तक घसीटता हुआ बस के साथ ले गया जिससे टैक्टर चालक वीरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उझानी अस्पताल लाया गया मगर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया गया।
ब्ताते हैं कि बरेली के निजी अस्पताल में घायल वीरपाल का इलाज चल रहा था। शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे वीरपाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल टैक्टर चालक की मौत की सूचना पर उसके परिवार के सभी सदस्यों का हाल बेहाल हो गया। घायल की मौत की सूचना अस्पताल प्रशासन ने बरेली पुलिस को दी तब अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भतीजे बंटी ने हादसे की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। रोडवेज बस और टैक्टर ट्राली को पुलिस ने अपने कब्जें में ले लिया है। पुलिस ने चालक की मौत की तहरीर मिलने के बाद बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।