उझानीजनपद बदायूं

मान्यता निरस्त पर कक्षाएं चालू, हरविलास इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंध कमेटी नोटिस, नही दिया जबाब, कार्रवाई की तैयारी

उझानी(बदायूं)। हरविलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा छह से आठ तक की मान्यता को निरस्त होने के बाद भी पढ़ाई जारी रखने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रबंध कमेटी को नोटिस जारी कर दिया। प्रबंध कमेटी ने नोटिस का कोई जबाब नही दिया अब विभाग की ओर से कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। अब सवाल उठने लगा हैं कि स्कूल में कक्षा आठ के विद्यार्थियों को कक्षा नौ में प्रवेश के लिए टीसी कौन और कहां से कटेगी। विद्यार्थियों के भविष्य से खिलबाड़ करने वालो के खिलाफ हो रही देरी पर भी सवाल उठने लगा है।

हरविलास इंटरनेशनल स्कूल में मान्यता निरस्त होने के बाद भी प्रबंधक कमेटी ने कक्षा छह से आठ तक की कक्षाओं का संचालन जारी रखा। मान्यता निरस्त होने का मामला जब उजागर हुआ तब बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षाधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखा लेकिन फिर भी कार्रवाई की रफ्तार धीमी बनी रही। शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा आठ पास विद्यार्थी को नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए स्कूल से टीसी की जरूरत होगी लेकिन जब स्कूल को मान्यता ही नही मिली है तब ऐसी स्थिति में विद्यार्थी को टीसी कैसे प्राप्त होगी इसकी चर्चा तेजी से होना शुरू हो गई है। जागरूक नागरिकों का कहना हैं कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलाबाड़ करने और शिक्षा में फर्जीबाड़ा करने वाले ऐसे स्कूलों पर शिक्षा विभाग के अधिकारी अगर अपनी चेतनापूर्ण नजर रखते तो शायद छात्रों के भविष्य से खिलबाड़ को रोका जा सकता था।

इस मामले में जब खंड शिक्षाधिकारी शशांक शुक्ला से बात की गई तब उन्होंने बताया कि छात्रों के भविष्य से खिलाबाड़ करने पर स्कूल की प्रबंध कमेटी को नोटिस जारी कर दिया गया है लेकिन अभी तक नोटिस का जबाब नही मिला है। उन्हांेने बताया कि अगर समय पर नोटिस का जबाब न मिला तब प्रबंध कमेटी के खिलाफ फर्जीबाड़ा और छात्रों के भविष्य से खिलाबाड़ करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल के खिलाफ जो आदेश ऊपर से आएगा और बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी करने वाले ऐसे स्कूलों को भविष्य में भी मान्यता नही मिलेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!