जनपद बदायूं

सीएमओ ने गांव अंगथरा में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया

Up Namaste

बिसौली(बदायूं) । सीएमओ डा. प्रदीप वार्ष्णेय ने गांव अंगथरा में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आशा की नियुक्ति न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सीएमओ ने गांव में डेंगू, मलेरिया आदि रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और ग्रामीणों को इससे बचने के उपायों पर खास जोर दिया।

गांव के निरीक्षण के बाद श्री वार्ष्णेय ने टीम के साथ सीएचसी का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विभिन्न कार्यों का मूल्यांकन किया। साथ ही अधिकारी व कर्मचारियों को सरकार की योजनाओं के अलावा स्वास्थ्य सेवाओं में कोताही न बरतने के कड़े दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डा. प्रशांत, डा. तौकीर, कौशल शर्मा आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!