उझानीजनपद बदायूं

मनभावक रंगोली सजा कर कालेज में छात्राओं ने मनाया दीपावली का पर्व

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बांके बिहारी महाविद्यालय में आज दीपावली का पर्व छात्राओं ने शिक्षकों के साथ धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर छात्राओं ने कालेज में रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में मनभावक रंगोलियां सजाने के बाद दीपक जलाएं जिसमें दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कालेज परिसर में आयोजित रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक अतुल गोयल ने मां लक्ष्मी व सरस्वती के चित्रों के समक्ष दीप जला कर कराया। इसके उपरांत छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक मनभावक रंगोलियां सजा कर शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों काम न मोह लिया। प्रतियोगिता में छात्रा दीक्षा ने प्रथम, मोनिका ने द्वितीय, शिवानी ने तृतीय और काजल गौतम एवं ज्योति ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया जबकि अन्य छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। विजयी प्रतिभागियों को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. नीरज रस्तोगी और सूचनाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि दीपों का महापर्व हमारे चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। वक्ताओं ने छात्राओं को दीपावली का महत्व बताया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!