उझानीजनपद बदायूं

दिवाली के जलते दीपक सकारात्मक वातावरण करते हैं उत्पन्नः डा. गोयल

उझानी(बदायूं)। मदरशील मैमोरियल एकादमी में दीपावली के उपलक्ष्य में दिवाली मेला का आयोजन किया गया जिसमें नन्हें मुन्नें बच्चों ने अपनी दुकानें सजा कर त्यौहार के आनंद को दुगना कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें स्कूली बच्चों ने अपना दमखम दिखा कर मौजूद लोगों की तालियां बटोरी।

स्कूल परिसर में आयोजित दिवाली मेला और प्रतियोगिताओं का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डा. पीके गोयल और डा. अजीत पाल सिंह ने प्रबंधकों के साथ मां सरस्वती के चित्र पर दीप जला कर कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गोयल ने कहा कि दिवाली पर जलने वाले दीप सकारत्मक वातावरण को उत्पन्न तो करते ही है साथ ही उसका प्रकाश हम सब के जीवन में प्रेरणादायक भी होते हैं। इस अवसर पर स्कूल परिसर में स्कूली बच्चों ने दिवाली मेला में अपनी-अपनी दुकानें सजा कर सामान की बिक्री कर व्यापारिक गुणों का सीखा वही मेले का जमकर लुप्त उठाया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जिसमें बच्चों ने अंतरिक्ष संबंधी पर्यावरण संबंधी एवं क्राफ्ट संबंधी प्रोजेक्ट तैयार कर अपनी कुशलता का परिचय दिया। इस अवसर पर विद्यालय में खेल प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें दौड़ प्रतियोगिता के किड्स जोन में प्रथम ऋतिक आन्या आशु द्वितीय स्थान पर आयुष आस्था पुनीत खुशी तथा तृतीय स्थान पर पवन भावना गुंजन ने स्थान प्राप्त किया विद्यालय के प्राइमरी वर्ग में प्रथम स्थान ऋषभ इरफा आराध्या आयुष यादव ध्रुव राज प्राक्षी फरीन तथा तृतीय स्थान पर लवी डोली दीक्षा माधव वंश पाल उन्नति और तृतीय स्थान पर मंतोष प्रिया आराध्या चौधरी दया गोविंद अमन रहे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रेनू थरेजा और प्रबंधक नरसिंह थरेजा ने बच्चों को दिवाली का महत्व बताते हुए खतरनाक पटाखों से दूर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा जिसमें श्री योगेंद्र नाथ शिवओम शर्मा दिनेश सोलंकी श्रीमती विजय ममता दीक्षा मीनू चंचल कीर्ति सौम्या ज्योति वर्षा निदा नीलम शिवानी इकरा वंशिका अंशिका आदि मौजूद रहे। श्री नरसिंह थरेजा जी ने दिवाली मेला मे आये सभी अतिथियों का तहदिल से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!