उझानी(बदायूं)। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने आज प्रबंधक और शिक्षकों के साथ दीपावली पर प्रकाश फैलाने वाले मिट्टी के दियों के निर्माता प्रजापति समाज के लोगों के घर पहुंच कर चकला से बनने वाले दीपकों के निर्माण की विधि को जाना और उसकी निर्माण प्रक्रिया को बरीकि से समझा। विद्यार्थियों ने दिए निर्माता कुम्हार समाज द्वारा बनाएं गए तमाम तरह के आधुनिक दीपकों का अवलोकन किया।
प्रबंधक निलांशु अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य इंको फ्रेंडली दीपावली मनाना, मेक इन इंडिया के तहत स्थानीय कामगारों को प्रोत्साहित करना तथा उनकी आर्थिक दशा में सुधार करना है। विद्यार्थियों ने उनसे दीपावली के लिए दीपों का क्रय किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गरीब बच्चों को दीपावली उपहार के रूप में मिठाई, फ्रूटी का वितरण किया गया। विद्यार्थियों की इस टीम का नेतृत्व उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा शिखा, शशि शर्मा, देविका, आर्येन्द्र मिश्रा व भावना अग्रवाल आदि ने किया।




