उझानीजनपद बदायूं

दीपोत्सव का शुभारंभः प्रथम दिन धनतेरस पर गुलजार रहे बाजार, नागरिकों ने जमकर की खरीददारी

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। पंच दिवसीय दीपोत्सव का आज धूमधाम के साथ शुभारंभ हो गया। दीपोत्सव के प्रथम दिन धनतेरस के पर्व पर नगर के बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। नागरिकों ने सोने-चांदी से लेकर खील खिलौने, बर्तन, मिठाईयों के साथ-साथ शुभ मानी जाने वाली झाडू को भी खरीदा।

धनतेरस पर सुबह से नगर समेत आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से बाजारों में खरीददारी करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से बाजारों में पैर रखने तक की जगह न बची थी। सक्षम नागरिकों ने जमकर सोने-चांदी की खरीददारी की वही नागरिकों ने बाजारों से खील-खिलौने, बर्तन, मिठाईयां और धनतेरस पर शुभ माने जाने वाली झाडू को जमकर कर खरीदा।

खरीददारी पर नागरिकों को अधिक खर्च करने पड़े रुपया
बाजारों में खरीददारी के लिए मारामारी होने के चलते दुकानदारों ने खील खिलौनें समेत अन्य दीपावली से जुड़े सामानों की कीमत दोगुनी कर दी जिससे मजबूरन नागरिकों को महंगे दामों पर खरीददारी करनी पड़ी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!