उझानीजनपद बदायूं

सरेशाम बाइक सवार युवक से लूटी तीस हजार की नकदी, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

  • पुलिस बोली- मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला दौलत निवासी एक युवक लहूलुहान हालत में कोतवाली पहुंचा और पुलिस को दो नामजदों समेत चार अज्ञात पर लाठी मारने के बाद तीस हजार रुपया छीनने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस इसे आपसी और जमीनी विवाद बता रही है।
गांव बुटला दौलत निवासी सुरेन्द्र तोमर पुत्र धर्मपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह शाम के वक्त बरेली से अपनी नौकरी कर दीपावली का त्यौहार मनाने बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान वह बुटला बोर्ड से गांव की ओर लगभग 100 मीटर चला ही होगा तभी घात लगाए बैठे आधा दर्जन लोगों ने उसकी बाइक रूकवाने का प्रयास किया मगर जब वह नही रूका तब एक ने उसे लाठी मार कर गिरा दिया और फिर मारपीट करने के बाद उसकी जेब में रखे कम्पनी से मिले तीस हजार रुपया लूट लिए।

पुलिस को दी गई तहरीर में उसने लिखा है कि इस दौरान उसके सिर की चोट खुल गई। तहरीर में उसने लिखा है कि उसने दो लोगों को पहचान लिया जिनके नाम छत्रपाल और चोब सिंह पुत्र जागन है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।

लूट नही जमीनी विवाद हैः इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि मामला लूट का नही बल्कि जमीनी विवाद का है और चाहे तो ग्राम प्रधान से बात कर लें इतना कह कर फोन काट दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!