बदायूं। जिला कारागार में जनपद के 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले सिद्ध दोष बंदियों के 60 दिन के पेरौल विषयक समिति की बैठक जिलाधिकारी दीपा रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं जेल अधीक्षक डा. विनय कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुई, जिसमें 15 बंदियों की सूची पर विचार किया गया समिति द्वारा तीन बंदियों को 60 दिन के पेरौल पर रिहा किए जाने की संस्तुति की गई।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला कारागार के बंदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के तमाम प्रयास चल रहे हैं। उनकी मुलाकात पर पहले से पाबंदी लगी हुई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन्हें छोड़े जाने की प्रक्रिया चल रही है। समिति द्वारा 15 में से 03 बंदियों का चयन किया गया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > समिति द्वारा तीन बंदियों को पैरोल पर रिहाई की संस्तुति