जनपद बदायूं

मतगणना संबंधी समस्त कार्यों को सम्पन्न कराएं निष्पक्षतापूर्वकः डीईओ

बदायूं। विधान सभा चुनाव की मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रथम प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में दिया गया। डीएम ने मतगणना कार्मिकों से मतगणना प्रक्रिया को पूरी गम्भीरता पूर्वक लेते हुए मतगणना संबंधी समस्त कार्यों को निष्पक्षतापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा चुनाव की मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये मतगणना कार्मिकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। मंडी समिति बदायूं में उन्होंने बताया कि मतगणना कार्मिक अपने साथ मोबाईल फोन नहीं ले जा सकेंगे। मतगणना प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मतगणना कार्मिकों से कहा कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्विघ्न रूप से मतगणना सम्पन्न कराएं। सभी मतगणना के दौरान मतगणना एजेण्टों के हस्ताक्षर अवश्य करा लें। उन्होंने निर्वाचन में मतगणना के महत्व को बहुत संवेदनशील बताते हुए मतगणना कार्य की शुद्धता और शुचिता बनाये रखने के लिये सभी मतगणना कार्मिकों से स्पष्ट अपेक्षा की। उन्होंने मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिये मतगणना कार्मिकों को कड़ी हिदायत दी। उन्होने कहा कि सभी कार्मिक निर्धारित समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें साथ ही मतगणना के दौरान पूरी सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफीसर को शीघ्र अवगत कराना सुनिश्चित करें। मतगणना हेतु प्रत्येक टेबल पर एक.एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना माइक्रो आब्जर्वर तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मी की ड्यूटी लगायी गई है। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना कर्मी समय पर पहुंच जाएं ताकि वहां उनकी उपस्थिति दर्ज करने के बाद उन्हें मतगणना हेतु निर्धारित विधानसभा तथा टेबिल संख्या के बारे में जानकारी दी जायेगी। मतगणना ट्रेनर ने मतगणना कार्मिकों को पोस्टल बैलट की गणना, ईवीएम से मतगणना तथा मतगणना से संबंधित निर्धारित प्रपत्रों को भरने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मतगणना से संबंधित ईएन.कोर पर डाटा फीडिंग, ईण्टीण्बीण्पीण्एसण्, स्कैनिंग आदि के संबंध में तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर समस्त आरओ एवं मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना माइक्रो आब्जर्वर आदि संबंधित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!