जनपद बदायूं

बारात देखने गई किशोरी को बदनियती से दबोचा, आरोपी धमकी देता हुआ फरार, मुकद्दमा दर्ज

बदायूं। बिनाबर क्षेत्र के एक गांव बीती रात बारात देखने गई 11 साल की किशोरी को गांव के ही युवक ने बदनियति से दबोच लिया और खाली पड़े घर में ले जाकर छेड़छाड़ की। आरोपी की इस हरकत पर किशोरी ने शोच मचा दिया जिस पर ग्रामीण एकत्र हो गए तब आरोपी किशोरी को धमकी देता हुआ भाग निकला। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बिनाबर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक पर अपनी किशोर पुत्री से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस को दी तहरीर में पीडि़त पक्ष ने कहा है कि शुक्रवार को गांव के ही एक व्यक्ति के यहां लड़की की शादी थी।रात्रि करीब लगभग 12 बजे बारात चढ़ रही थी। बारात देखने के लिए उसकी नाबालिग पुत्री भी गई थी। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने मौका पाकर उसकी नाबालिग लड़की को बदनियति से हाथ पकड़ कर गांव के ही एक व्यक्ति के खाली पड़े घर में ले गया। किशोरी के पिता ने तहरीर में लिखा है कि किशोरी चीखी चिल्लाई तब ग्रामीण एकत्र होने लगे तब युवक ने उसकी पुत्री को छोड़ दिया और धमकी किसी से चर्चा की तो हम तुझे जान से मार देंगे कहते हुए भाग गया। तहरीर में लिखा है कि उसकी पुत्री ने अगले दिन शनिवार की सुबह को रात का सारा बाकया अपनी मां को बताया तब किशोरी की बात सुनकर मां के होश उड़ गए। पीडि़ता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना बिनावर प्रभारी रवि करण सिंह का कहना है कि तहरीर आई है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!