बिसौली,(बदायूं)। गंगा एक्सप्रेस वे के तहत किसानों द्वारा बैनामा कराने के पांच माह बाद भी मुआवजा न मिलने को लेकर पीड़ित किसानों के साथ कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने मंगलवार तक समस्या का समाधान न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है।
तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों को सम्बोधित करते हुए ओमकार सिंह ने कहा कि योगी सरकार किसानों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। इसका सीधा प्रमाण किसानों को बैनामे के पांच माह बाद भी मुआवजा न मिलना है। धरनास्थल पर पहुंचे एसडीएम डा0 राजेश कुमार ने कहा कि शासन को पूरी कार्यवाही भेज दी गई है। शीघ्र मुआवजा मिल जाएगा। धरनास्थल पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव, सीएल वर्मा, कृष्णवीर मौर्य, मोरपाल कश्यप, रामरतन पटेल, प्रेमपाल सिंह यादव, लोकपाल सिंह, सतानन्द पाल, नन्हे सिंह, भोले सिंह, देवपाल, नरेश, चन्द्रसेन, जयपाल, मोहर सिंह, ताराचन्द्र, इकबाल, रामवती, विद्यादेवी आदि मौजूद रहे।