बिल्सी,(बदायूं)। बाबा मिशन हॉस्पिटल के तत्वावधान में आज शनिवार को तहसील क्षेत्र के गांव सिमर्रा भोजपुर में पंचायत घर पर हेल्थ कैंप आयोजित किया गया। जिसका डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने फीता काटकर उद्घाटन किया और कहा कि मानव सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। इसलिए क्षेत्र के गांवों लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराए जा रहे है।
आज शिविर में 165 से अधिक लोगों का परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। जिसमें चिकित्सक डा. एमएस लोधी, डा. महविश मोईन, डा. अनुराग शर्मा आदि ने मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया। साथ ही विभिन्न रोगों से बचाव के लिए सुझाव दिए। शिविर में आशुतोष शर्मा, कुलदीप सिंह, सरला शाक्य, अजय राठौर, वेदव्यास शर्मा, सुमित, रवि कुमार, डाण्शिव गौड़, गोविंद शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।