बदायूं। रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर एसपी वर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सहित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ अच्छे ढंग से विद्युत व्यवस्था आपूर्ति के संबंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने बैठक में समस्त उपजिलाधिकारियों से वर्चुल संवाद के माध्यम से निर्देश दिए कि जनपद में विद्युत व्यवस्था बेहतर संचालन संचालित रहे।
सामान्य दिनों की तरह निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई उपभोक्ताओं को मिलती रहे। सभी पावर स्टेशनों पुलिस बल व प्रशासनिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। पुलिस व प्रशासनिक टीमों द्वारा लगातार सभी क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे। उन्होने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक टीमों द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा रहा है। बाधा डालने वालों के प्रति सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।