उझानी

कादरचौक के दर्जनों गांवों में पांच दिनों से नही मिल रही है बिजली सप्लाई, किसानों का हाल बेहाल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। जनपद के ब्लाक कादरचौक क्षेत्र में भूड़ा भदरौल में लगे बिजली घर से दर्जनों गांवों की बिजली सप्लाई पिछले पांच दिनों से बंद है जिससे ग्रामीणों एवं किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न मिलने पर किसान खेतों में खड़ी गेंहू की फसल की सिंचाई भी नही कर पा रहे हैं। भाकियू के जिला महासचिव सत्यवीर सिंह यादव ने जिलाधिकारी से तत्काल विद्युत व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की है।

किसान नेता और भाकियू के जिला महासचिव सत्यवीर सिंह यादव ने बताया कि कादरचौक क्षेत्र के गांव भूड़ा भदरौल में स्थापित बिजली घर से भुड़िया, बिरौतिया, घटयारी, बमनौसी, टुंगसुईया, मौसमपुर पट्टी समेत दर्जनों गांव पांच दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। श्री यादव ने बताया कि जब से बिजली की सप्लाई बंद हुई है तभी से ग्रामीण बिजली घर पर चक्कर काट कर बिजली सप्लाई सुचारू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई भी बिजली कर्मी उनकी सुनने को तैयार नही है।

श्री यादव ने बताया कि ग्रामीणों की गंभीर समस्या पर उन्होंने बिजली घर के लाइन मैनों से बात की तो वह हड़ताल का बाहना बनाने लगे। श्री यादव ने बताया कि बिजली न मिलने से ग्रामीणों को पेयजल तक की परेशानी होने लगी है वही खेतों में खड़ी गेंहू की फसल में अंतिम पानी लगाने को किसान परेशान घूम रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी मनोज कुमार से तत्काल दर्जनों गांवों की बिजली सुचारू कराने की पहल करने की गुहार लगाई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!