उझानी

अल मदद और डा. आर के एस कराएंगी 55 मरीजों के मोतियाबिंद का आपरेशन

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के बहादुरगंज इलाके में रविवार को निशुल्क आंखों की जांच के लिए शिविर लगाया गया जिसमें लगभग तीन सौ मरीजों की आंखों की जांच की गई और उन्हें चश्मा व दवाएं वितरित की गई। इस दौरान मोतियाबिंद से पीड़ित 55 मरीजों के निशुल्क आपरेशन का जिम्मा अल मदद टीम और डा आर के एस सोसायटी ने लिया है।

शिविर का शुभारंभ शिक्षक मिन्हाज आलम के साथ मुख्य अतिथि हाजी एजाज आलम खान और खेल प्रेमी राजन मेंदीरत्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविरों से गरीब एवं मध्य वर्गीय परिवारों का इलाज आसान हो जाता है। शिविर में चयनित किए गए मोतियाबिंद से पीड़ित 55 मरीजों का इसी सप्ताह उनका आपरेशन करवाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें डा. राहुल शर्मा, डा. शाह आलम, डा. अजहर ने मरीजों को देखने का जिम्मा उठाया है। कार्यक्रम के समापन पर मिन्हाज आलम ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जमीर अहमद, देवेन्द्र, डा रिजवान, डा शफात, डा यासीन, अजय अग्रवाल, आतिफ ख़ान आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!