उझानी

सड़क हादसे में मासूम समेत दंपति घायल

उझानी,(बदायूं)। बदायूं से दवा लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे एक दंपति मासूम समेत सड़क हादसे में घायल हो गया। उसकी बाइक को कछला-उझानी के मध्य करूआपुल के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायलो को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है।

कासगंज जनपद के थाना सहावर के गांव बोदर निवासी राजकुमार शनिवार को अपनी पत्नी रामादेवी को दवा दिलाने बदायूं अस्पताल आए थे। बताते हैं कि राजकुमार दवा लेने के बाद अपनी पत्नी और पांच वर्षीय साली शिखा के साथ बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। बताते है कि शाम पांच बजे के करीब उनकी बाइक कछला-उझानी के मध्य करूआपुल के समीप पहुंची ही थी कि तेज गति के अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप तीनों सड़क पर जा गिरे। हादसे में रामा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि राजकुमार और शिखा मामूली रूप से चुटैल हुए। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने एम्बूलेंस से तीनों को अस्पताल भेजा जहां उनका उपचा जारी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!