उझानी

शिव भक्तों की आस्था से गुलजार हुए गंगा तट और हाइवे मार्ग, जगह-जगह हुआ स्वागत

उझानी,(बदायूं)। श्रावण मास के दूसरे शनिवार को शिव भक्त काबंड़ियों की आस्था से गंगा तट और हाइवे मार्ग गुलजार रहे। शिव भक्तों का उत्साह बढ़ाने के लिए हाइवे किनारे गांवों के निवासियों ने शिव भक्तों का जोरदार स्वागत कर हर-हर महादेव के जयघोष को गगन चुम्बनीय गुंजायमान कर दिया।

श्रावण मास के दूसरे शनिवार को बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत अन्य जनपदों एवं दूर दराज क्षेत्रों के शिव भक्तों ने कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंच कर हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के जयघोष को गुंजायमान करते हुए आस्था की डुबकी लगाई। शिव भक्तों की आस्था से गंगा घाट गुलजार रहे। गंगा स्नान करने के उपरांत शिव भक्तों ने मां गंगा का पूजन किया फिर अपनी काबंड़ सजा कर उसका विधिवत पूजन करने के बाद अपने कांधों पर उठाया और हर हर महादेव का जयघोष करते हुए अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े। शिव भक्त काबंड़ियों के साथ चल रहे वाहनों में बज रहे भोलेनाथ के भजन पर शिव भक्त काबंड़ियां चलते-चलते अपने आराध्य की भक्ति में भाव विभोर होकर जमकर थिरकते और भोलेनाथ का जयकारा को गुंजायमान कर देते। शिव भक्तों के आस्था के सैलाब पर हाइवे किनारे के गांवों के ग्रामीण भारी संख्या में सड़क किनारे एकत्र हो गए और वह शिव भक्त काबंड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आ रहे थे। शिव भक्त काबंड़ियां ने हाइवे के कुछ स्थानों एवं नगर में विश्राम भी किया और फिर भोले की शक्ति पाकर वह एक बार फिर से काबंड़ उठा कर निकल पड़ते थे। बरेली-मथुरा हाइवे पर शिव भक्तों का निकलना लगातार जारी है। बरेली के कई शिव भक्तों ने बताया कि वह सोमवार को अलकनाथ मंदिर समेत कई शिवालयों में जलाभिषेक कर अपनी यात्रा का विसर्जन करेंगे।  दूसरे शनिवार से शिवभक्तों की संख्या लगातार बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

महिला शिवभक्तों का जोश हाई है
उझानी। दो साल के बाद शुरू हुई काबंड़ यात्रा में इस बार भारी संख्या में महिलाओं ने काबंड़ यात्रा में हिस्सा लिया है। बरेली समेत अन्य जनपदों की महिला शिव भक्तों ने बताया कि जब उनके भगवान शंकर ने उन्हें इतनी शक्ति दी है तो वह काबंड़ उठाने में पीछे क्यों रहें। महिला शिव भक्त पूरे जोश से हर-हर महादेव के जयघोष को गुंजायमान कर रही हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!