जनपद बदायूं

कलान के व्यापारी का बस में बैग काट कर बदमाश ले उड़े सात लाख 90 हजार रुपया, फैली सनसनी

Up Namaste

बदायूं। जनपद शाहजहांपुर के कस्बा कलान के थोक किराना व्यापारी के पास मौजूद नकदी भरे बैग को बस यात्रा के दौरान काट कर बदमाश 7.90 हजार की नकदी ले उड़े। बैग से नकदी गायब होने पर व्यापारी के होश उड़ गए और उसने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और बदमाशों की तलाश की मगर सफलता नही मिला। पुलिस ने नकदी उड़ाने वाल बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैे। इस वारदात से व्यापारी और उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

कलान निवासी थोक किराना व्यापारी सचिन गुप्ता आज कलान से बरेली जाने को घर से निकले। उनके पास नकदी भरा एक बैग भी था। बताते है कि रोडवेज बस से वह बदायूं तक आए और सिविल लाइन चैराहें पर बरेली की बस पकड़ने के लिए उतर गए। बताते है कि चैराहें पर उनकी नजर अपने कटे हुए बैग पर पड़ी तो सचिन के होश उड़ गए और उन्होंने देखा कि बस यात्रा के दौरान बदमाश उनके बैग से सात लाख नब्बें हजार की नकदी उड़ा ले कए हैं। पीड़ित व्यापारी ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी जिस पर सिविल लाइन और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और व्यापारी से जानकारी ली। बताते है कि पुलिस ने आसपास बदमाशों को तलाश किया मगर कोई पता नही चल सका। पुलिस ने व्यापारी से तहरीर लेकर जांच और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इस वारदात से सनसनी फैल गई है। व्यापारियों का कहना है कि भाजपा सरकार की दूसरी पारी में पुलिस फेल और बदमाश पास होते जा रहे है जिससे व्यापारी लगातार लुट रहा है। व्यापारियों में पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष व्याप्त है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!