बदायूं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव गुराई की भारतीय स्टेट बैंक की एडीबी शाखा में आज सुबह रुपया जमा कराने पहुंचे एक ग्रामीण से बैंक के अंदर मौजूद बदमाश नकदी भरा थैला लूट कर भाग निकला। लूट की इस वारदात से हड़कम्प मच गया। लूट की सूचना पर पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जानकारी हासिल की। पुलिस बैंक के सीसीटीवी कैमरें से बदमाश की तलाश का प्रयास कर रही है।
गांव गुराई निवासी तिलक सिंह आज सुबह बैंक में 81 हजार रुपया जमा कराने एडीबी शाखा गए थे। बताते है कि वह बैंक के अंदर पहुंचे ही थे कि अचानक एक बदमाश ने झपट्टा मार कर उनके हाथ से नकदी भरा थैला छीन लिया और भाग निकला। बताते है कि तिलक सिंह जब तक कुछ समझ पाते तब तक बदमाश भाग चुका था। पीड़ित तिलक सिंह ने शोर मचा कर बैंक कर्मियों को बताया मगर कोई नतीजा न निकला तब उन्होंने लूट की वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और वारदात की जानकारी ली। बैंक ग्राहकों का कहना है कि बैंक के बाहर दो पुलिस कर्मी मौजूद रहते हैं इसके बाद भी बदमाश की इतनी हिम्मत थी कि वह बैंक के अंदर वारदात को अंजाम देकर निकल गया। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी और दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लाहपरवाही से बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।