जनपद बदायूं

अमृत महोत्सव का फसल बीमा सप्ताह प्रारम्भ, डीएम ने किया प्रचार वाहन रवाना

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने बताया कि प्रत्येक मौसम में किसानों की फसल में प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हो जाता है और किसान बर्बाद होता है लेकिन किसान इस योजना से जुड़कर अपनी फसल में होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकता है।

प्रभारी उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी दिनेश कुमार गौड़ ने बताया कि इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार वाहन गाँव-गाँव जाकर किसानों को जागरूक करेगा। उन्होने कहा कि यह बहुत अच्छी योजना है, किसान इस योजना का लाभ जरूर उठाएँ, इफ्को टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बदायूं के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी ने कहा इफको टोकियो का यही अरमान, हर मौसम में खुश रहे किसान। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत यह प्रचार वाहन गाँव गाँव जाकर किसानों को फसल बीमा के सम्बन्ध में जागरूक करेगा। फसल बीमा कराने हेतु 31 जुलाई अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है। किसान धान मक्का बाजरा उर्द, हरी मिर्च और तिल का बीमा सम्बन्धित बैंक या जनसेवा केन्द्र या बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से करा सकते हैं इस योजना मे जो प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हो जाता है वो आपदाएं इसमें कबर है (आंधी, पानी, तूफान, ओलाबृष्टि से क्षति, बाढ़, भूस्खलन, आकाशीय बिजली, रोग, कीड़ा लग जाना एवं कटी पड़ी फसल मे किसी भी प्राकृतिक आपदा से नुकसान होना इत्यादि कबर है)। इस अवसर पर तहसील प्रतिनिधि शैलेन्द्र यादव, सत्यमनायक, मनोज कुमार यादव गगन पटेल अंकित मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!