अपराधउझानी

उझानी में साईकिल चोर सक्रियः कोच्चिंग सेंटरों को निशाना बना चुरा रहे हैं बच्चों की साईकिले, पुलिस बनी अंजान

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस की लाहपरवाही का लाभ उठा नगर में साईकिल चोर सक्रिय हो उठें हैं। साईकिल चोर नगर के विभिन्न स्थानों से साईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने के साथ मुख्य रूप नगर के कोच्चिंग सेंटरों को निशाना बना कर स्कूली छात्र छात्राओं की साईकिले चोरी कर सनसनी फैला रहे हैं। कोतवाली पुलिस हैं कि वह साईकिल चोरों पर लगाम लगाने की जरूरत ही महसूस नही कर रही है जिससे साईकिल चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।

गत तीन से चार महीनों से नगर में साईकिल चोरों का गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है और वह लगातार साईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। साईकिल चोरों ने सोमवार की शाम पंजाबी कालोनी स्थित एक कोच्चिंग सेंटर से संजना नामक छात्रा की साईकिल चोरी कर ली और फरार हो गए। इससे पूर्व में भी किलाखेड़ा, साहूकारा, मिल कम्पाउण्ड समेत अन्य स्थानों पर चलने वाले कोच्चिंग सेंटरों से साईकिल चोर स्कूली बच्चों की साईकिलें चोरी करते रहे है। नागरिकों समेत छात्र छात्राओं की साईकिलें चोरी होने के बाद पीड़ित जब कोतवाली पुलिस के पास पहुंचते हैं तब पुलिस उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझती है जिससे साईकिल चोरी होने के बाद पीड़ित ने पुलिस के पास ही जाना छोड़ दिया है।

नगर में सक्रिय साईकिल चोरों और चोरी की साईकिलें खरीदने वालों की पुलिस शिनाख्त तक न कर सकी है यही कारण हैं कि नगर में साईकिल चोरियों की वारदातें लगातार बढ़ने लगी है। साईकिल चोरों से विद्यार्थी वर्ग खासा परेशान है। विद्यार्थियों का कहना है कि वह गरीब एवं मध्य वर्ग से आते हैं और उनकी साईकिल चोरी हो जाती है जिसके बाद उनके परिजन साईकिल खरीद नही पाते हैं और उन्हें दूर दराज के मौहल्लों तथा ग्रामीण अंचलों से पैदल चल कोचिंग सेंटर तक आना पड़ता है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि उनके पास साईकिल चोरी की शिकायतें नही आ रही है। उन्होंने बताया कि जब उनकी उझानी में पोस्टिंग हुई थी तब कुछ छात्र साईकिल चोरी की शिकायत लेकर आए थे जिनकी साईकिलं बरामद कर वापस दिलाई गई थी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!