उझानी

दबंग ग्रामीण ने पिता-पुत्रों को लाठी डंडो से पीट कर किया घायल

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव नरऊ में रंजिश के चलते सुबह दो युवकों को घेरकर लाठी.डंडों से जमकर पिटाई कर दी। लाठी.डन्डों के वार से दोनों लहूलुहान हो गये। बेटों की चीख.पुकार की आवाज सुन बचाने पहुंचे पिता को भी बुरी तरह पीटा जिससे पिता के गुम चोटें आयी हैं। परिजन चोटिल दोनों युवको को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवको को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

गुरुवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरुऊ निवासी अनिल सुखराम ने बताया कि गांव का ही छोटेलाल पुत्र हीरालाल हम लोगों से रंजिश मानता है और आये दिन परेशान करता रहता है। आज सुबह वह उससे गाली.गलौच करने लगा तो जब उसने गालियां देने को मना किया तो छोटेलाल ने अपने लड़को हृदेश, ज्ञानसिंह व देवसिंह के साथ उस पर लाठी.डन्डो से हमला कर लहूलुहान कर दिया। छोटेलाल की चीख.पुकार की आवाज सुन जब उसके पिता सुखराम व भाई विशाल उसे बचाने आये तो दबंगो ने उसके पिता व भाई को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद अनिल व विशाल को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। घायलो ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!