उझानी,(बदायूं)। नगर के मौहल्ले का एक युवक बाइक द्वारा अपनी बेटी को कॉलेज पहुंचाने जा रहा था वह जैसे ही पंखा रोड पर स्थित एक सरिया गोदाम के समीप पहुंचा तभी सरिया लेकर निकल रहे युवक बाइक सवारों से टकरा गये जिससे बाइक पर सवार पिता.पुत्री घायल हो गये।मौके पर पहुंचे परिजन घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सको ने उनका उपचार किया।वहीं घायल बाइक सवार ने गोदाम स्वामी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है
गुरुवार की सुबह नगर के मौहल्ला नरायणगंज निवासी अवनीश कुमार सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि सुबह वह बाइक द्वारा अपनी बेटी अम्बिका तोमर नगर के बाईपास पर स्थित संतोष कुमारी कॉलेज में पहुंचाने जा रहा था। वह जैसे ही नगर के पंखा रोड पर महात्मा गांधी फील्ड के पास स्थित सिद्धार्थ जैन के लोहे के गोदाम के समीप पहुंचा तभी गोदाम से सिद्वार्थ जैन के नौकर सरियों का बंडल लेकर उसकी बाइक से टकरा गये जिससे वह और उसकी बेटी घायल हो गये।घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल पिता.पुत्री का उपचार कराया। घायल अवनीश कुमार सिंह ने गोदाम स्वामी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।