उझानी

उझानी में अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से भड़का दलित समाज, घंटों किया हाइवे जाम

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के गौतमपुरी इलाके में बरेली मथुरा हाइवे पर बने अम्बेडकर पार्क में लगी बाबा साहिब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को बीती रात किसी समय शरारती तत्वों ने तोड़ दी। सुबह जब अम्बेडकर की टूटी हुई प्रतिमा को दलित समाज ने देखा तब उनका आक्रोश भड़क उठा और दलित समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हाइवे को जाम कर दिया। बाबा अम्बेडकर की प्रतिभा तोड़े जाने और हाइवे जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दलित समाज को समझा कर नई मूर्ति लगाने और कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कही जाकर लगभग दो घंटे के बाद जाम खुल सका। शरारती तत्वों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाएं हैं।

अम्बेडकर पार्क में लगी बाबा डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की गर्दन को बीती रात किसी समय शरारती तत्वों ने तोड़ दिया। बुधवार की सुबह जब मौहल्लावासियों ने टूटी प्रतिभा देखी तब पूर दलित समाज में आक्रोश फैल गया और दलित समाज के लोग बड़ी संख्या में पार्क में आ गए इसके बाद बरेली-मथुरा और दिल्ली हाइवे को जाम कर दिया। अम्बेडकर प्रतिभा तोड़े जाने और जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस समेत सीओ उझानी और एसडीएम मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दलित समाज को मूर्ति को खंडित करने वाले शरारती तत्वों को पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा नई मूर्ति और पार्क में सीसीटीवी कैमरें लगवाने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के आश्वासन को दलित समाज ने नही माना और जाम खोलने से मना कर दिया। अधिकारियों ने समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से मंत्रणा की और नई मूर्ति लाने के लिए कुछ लोगों को समाज के लोगों के साथ भेज दिया इसके बाद भी लगभग दो घंटों की मशक्कत के बाद जाम खुल सका। जाम के दौरान हाइवे पर वाहनों की लम्बी लाइने लग गई और घंटो यात्री परेशान रहे। बताते हैं कि पुलिस ने शरारती तत्वों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया जिसने खंडित प्रतिभा से साक्ष्य एकत्र किए।

बाबा अम्बेडकर की प्रतिभा तोड़ जाने के बाद से पार्क में बड़ी संख्या में दलित समाज के नर-नारी डटे हुए थे। समाज के नर नारियों का कहना हैं कि जब तक नई मूर्ति की स्थापना नही हो जाती है तब तक वह यहां से हटने वाले नही है। इस दौरान दलित समाज के लोगों ने पार्क से निकल कर कई बार रूक-रूक कर हाइवे पर जाम लगाया जिससे जाम खुलवाने को लेकर पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस मामले में बाबा अम्बेडकर समिति की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की तहरीर पुलिस को दी गई है।

सहसवान चौराहें का अम्बेडकर चौक बनाने की उठी मांग
पार्क के समीप सहसवान चौराहें को अम्बेडकर चौक बनाने की मांग मौके पर जुटे दलित समाज के लोगों ने जोर शोर से उठाया। युवा वर्ग का कहना हैं कि जगह न होने के बाद भी बदायूं बाइपास पर कल्याण चौक बन गया जबकि सहसवान चौराहें पर पर्याप्त जगह है इसके बाद भी इस चौराहें का अम्बेडकर चौक के रूप में सौन्दर्यकरण नही किया जा रहा है।

पूरे दिन होता रहा हंगामा, राजनैतिक दलों ने सेंकी रोटियां
उझानी में बाबा अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने के बाद से ही पूरे दिन हंगामा की स्थिति बनी रही। दलित समाज के आक्रोश का भुूनाने के लिए सपा समेत अन्य दलों ने भी मौके पर पहुंच कर राजनैतिक रोटियां सेंकने में कोई कसर नही छोड़ी।

पार्क के चारों ओर से हटवाया गया अतिक्रमण, कराई गई साफ सफाई
अम्बेडकर पार्क में लगी बाबा अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने के बाद पालिका प्रशासन को पार्क के चोरों ओर रखे खोखों से अतिक्रमण नजर आ गया और आनन-फानन चारों ओर के खोखो को हटवा कर पालिका परिसर में भेज दिए गए। पालिका प्रशासन को मूर्ति तोड़े जाने के बाद आसपास गंदगी नजर आ गई और फिर क्या था कि पार्क के चारों ओर साफ सफाई करा दी गई। गरीबों के खोखें हटवाएं जाने पर नागरिक बोले कि पालिका प्रशासन को पार्क का अतिक्रमण तो नजर आ गया मगर शहर के अंदर का अतिक्रमण पर वह अंधा हो जाता है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!