अपराधउझानीजनपद बदायूं

ठगी के नए तरीकेः साइबर अपराधी ने कैफे संचालक की आई डी हैंग कर उड़ाएं दस हजार रुपया, दी तहरीर

उझानी(बदायूं)। नगर के बिल्सी रोड पर साइबर कैफे संचालक की पेटीएम आईडी हैंग करने के बाद साइबर अपराधी ने दस हजार रुपया से अधिक की रकम को उड़ा दिया। नए तरीके से किए गए इस अपराध पर कैफे संचालक हैरान रह गया। पीड़ित ने बुधवार को कोतवाली पहुंच कर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

नगर के मौहल्ला भर्राटोला निवासी अस्पताल कर्मी का पुत्र मुनेन्द्र कुमार बिल्सी रोड पर बड़े महादेव के मंदिर के सामने कैफे चलाता है। मुनेन्द्र ने बताया कि मंगलवार की शाम उसके पास एक युवक पहुंचा और खुद को परेशान बताते हुए अपने खाते से नकद रुपया निकालने की गुहार लगाने लगा। बताते हैं कि कैफे संचालक मुनेन्द्र के मना करने के बाद भी उसने क्यूआर कोड के जरिए उसके पेटीएम के व्यवसायिक खाते में दस हजार रुपया डाल दिए। बताते हैं कि जब कैफे संचालक ने नाराजगी जताई तब उसने अपनी तमाम मजबूरी बताई और कैफे संचालक से दस हजार एक सौ रुपया नकद लेकर चला गया।

बताते हैं कि कुछ देर बाद ही कैफे संचालक के पेटीएम खाते का संदेश आया कि जो रुपया खाते में डाले गए वह वापस कर लिए गए हैं। इस पर घबराएं कैफे संचालक ने छानबीन की तब पता चला कि जो युवक नकद रुपया लेकर गया है उसने पेटीएम आईडी को हैंग कर लिया और रुपया डालने के बाद उसे वापस अपने खाते रिफण्ड कर लिया। नए तरीके से हुई ठगी के बाद कैफे संचालक ने बुधवार को कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर साइबर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!