उझानीजनपद बदायूं

उझानी के अम्बेडकर पार्क में लगाई गई डा. अम्बेडकर की नई प्रतिभा, पुलिस ने 50 उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। गौतमपुरी इलाके में बरेली मथुरा हाइवे पर बने अम्बेडकर पार्क में पुलिस प्रशासन ने दलित समाज के सहयोग से डा. भीमराव अम्बेडकर की नई प्रतिभा गुरूवार के तड़के पुनः स्थापित करा दी। नई मूर्ति स्थापित होने पर आक्रोशित दलित समाज शांत हो सका। इधर पुलिस ने 50 से अधिक उपद्रवियों के खिलाफ हाइवे जाम करने और हंगामा काटने के आरोप में अभियोग दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बुधवार की सुबह अम्बेडकर पार्क में लगी संविधान रचियता डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिभा को शरारती तत्वों द्वारा तोड़े जाने से दलित समाज में उबाल आ गया और मूर्ति तोड़ने वाले शरारती तत्वों को पकड़ने की मांग को लेकर बरेली-मथुरा और दिल्ली हाइवे जाम कर दिया। जाम और मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पर पुलिस समेत सीओ उझानी और एसडीएम मौके पर पहुंच गए। बताते हैं कि जाम लगा रहे दलित समाज के लोगों के बीच उपद्रवी तत्व शामिल हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू दिया। बताते हैं कि पुलिस और एसडीएम ने नई मूर्ति ला कर लगवाने और खुरापातियों को पकड़ने का आश्वासन दिया तब कही जाकर तीन घंटे बाद जाम खुल सका।
बताते हैं कि पुलिस प्रशासन ने बुधवार की देर रात आगरा से डा. अम्बेडकर की नई प्रतिभा मंगा कर उसकी गुरूवार की तड़के तक पुनः स्थापना कराई तब कही जाकर दलित समाज शांत हो सका। इधर कोतवाली पुलिस ने हाइवे को जाम करने और हंगामा करने वाले लगभग 50 उपद्रवियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!