उझानी

गंगा में डूबे हाथरस और बरेली के युवकों के मिले शव, राजस्थानी युवक की तलाश जारी

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बुधवार को कछला स्थित गंगा नदी में डूब कर लापता हुए बरेली और हाथरस के युवकों के शव आज सुबह गोताखोरों ने गंगा के गहरे पानी से निकालने में सफलता हासिल कर ली है जबकि राजस्थान के युवक का अभी कोई सुराग न लग सका है जिसकी तलाश पुलिस गोताखोरो से करा रही है।

बुधवार को कछला स्थित गंगा नदी में स्नान करते वक्त आठ युवक डूब गए जिनमें से पांच युवको को समय रहते गोताखोरों ने निकाल लिया जबकि बरेली निवासी शिवम तोमर, हाथरस निवासी अर्जुन और राजस्थान के जिला धौलपुर के गांव मनिया निवासी दीपू का कोई सुराग न लगा सका। युवकों के डूबने के बाद से ही पुलिस ने गोताखोरों को गंगा में उतार कर उनकी तलाश शुरू करा दी थी लेकिन देर रात तक उनका कोई पता नही चल सका था। बताते है कि आज तड़के एक बार फिर गोताखोर गंगा नदी में उतरे और कई घंटो की मशक्कत के बाद बरेली के शिवम तथा हाथरस के अर्जुन के शवों को गंगा से निकाल लिया। गंगा से दोनों युवकों के शव बाहर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों से पुलिस से शवो का पीएम कराने से मना कर दिया और अपने साथ ले गए। कछला चैकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दीपू की तलाश गोताखोर गंगा में कर रहे हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!