उझानी(बदायूं)। नगर के कछला रोड स्थित मुख्य बाजार में दुकानों के आगे एक महिला की लाश मिलने से दुकानदारों और राहगीरों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जंे में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया है।
शुक्रवार की शाम नगर के कछला रोड स्थित बाजार में दुकानों के आगे सड़क किनारे एक महिला की लाश को देख दुकानदारों और राहगीरों में सनसनी फैल गई। महिला की मौत कैसे हुई और भरे बाजार में वह कैसे गिर कर मरी यह जानकारी किसी भी दुकानदार या राहगीर को न हो सकी है। चर्चा हैं कि महिला की लाश शाम चार बजे से सड़क किनारे पड़ी हुई थी लेकिन सभी दुकानदार समझ रहे थे कि वह लेटी हुई है। सूचना पर करीब छह बजे पहुंची थाना पुलिस ने मृतका के शिनाख्त के प्रयास किए मगर सफल न हो सकी।