उझानीजनपद बदायूं

जीडी गोयंका स्कूल के बच्चों ने दी नारी सशक्तिकरण की प्रस्तुति

उझानी। अग्रवाल समाज के तत्वाधान में हुए अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल उझानी के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। बच्चों ने महाराज अग्रसेन को समर्पित एक बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किया और साथ ही बच्चों ने महाभारत थीम पर आधारित नृत्य नाटिका जिसमें नारी सशक्तिकरण को दर्शाया गया से सभी का दिल जीत लिया।

तीन दिवसीय चले कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने भी विभिन्न स्तर पर प्रतिभाग किया और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने अग्रवाल सभा उझानी को विद्यालय के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही बच्चों की और इन कार्यक्रमों को तैयार कराने वाले सभी शिक्षकों की प्रशंसा की। विद्यालय के प्रबंधक शुभम गोयल एवं प्रधानाचार्य पुष्पराज सिंह ने अग्रवाल सभा उझानी और सभी अभिभावकों‌ का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । उन्होंने साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान की वचनबद्धता दोहराई

Leave a Reply

error: Content is protected !!