अपराधजनपद बदायूं

बिसौली में हथियारबंदब बदमाशों ने महिला को गन प्वांइट पर लेकर लूटे लाखों के जेवरात और नकदी

Up Namaste

बदायूं। जिले की कोतवाली बिसौली के गांव फिरोजपुर में बीती आधी रात के बाद एक घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने घर में सो रही एक महिला को दबोच लिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूसने के साथ मारपीट करते हुए तमंचे की नोंक पर घर में रखी ढाई लाख की नकदी और लगभग आठ लाख रुपया के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए। लूट की सूचना पर बदायूं पुलिस में हड़कम्प मच गया और मौका मुआयना करने के बाद आला अफसरों ने बदमाशों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी हैं।

गांव निवासी रूपेश मिश्रा के घर में बीती आधी रात के बाद चार बदमाश अंदर घुस गए और एक कमरे में सो रही गृह स्वामी की पुत्रवधू साधना उर्फ भावना मिश्रा को दबोच लिया और उसे गन पॉइंट पर लेकर पहले तो उसकी मारपीट की और फिर उसके मुंह में कपड़ा खींचकर उसे बांधकर डाल दिया इसके बाद कमरे की अलमारी में रखें लगभग ढाई लाख रुपए की नकदी के अलावा ₹ सात लाख से अधिक के जेवरात जिसमें सोने की चार चूड़ियां मंगलसूत्र पेंडल चार लेडीज अंगूठी दो जेंट्स अंगूठी सोने का टीका हार कुंडल और चांदी के रेशम पट्टी समेत अन्य जेवरात लूट लिए।

बताते हैं कि लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद हथियारबंद बदमाश लूटे गए माल के साथ भाग निकले। इस दौरान बरामदे में सो रहे गृह स्वामी रूपेश मिश्रा और उसकी पत्नी को लूटपाट की भनक तक न लग सकी पीड़ित भावना ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद वह किसी तरह कमरे से बाहर निकली और बरामदा में सो रहे अपने सास ससुर को वारदात की जानकारी दी। बताते हैं कि गृहस्वामी ने अपने घर हुई लूट की वारदात की सूचना बिसौली पुलिस को दी जिस पर पुलिस भारी संख्या में उसके घर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। लूट की इस वारदात के बाद जिले के आला अफसरों ने बदमाशों की तलाश में एसओजी समेत अन्य पुलिस टीमों को लगाया है। बिसौली क्षेत्र में हुई लूट की इस वारदात से पूरे जिले में दहशन और सनसनी फैल गई है। बदमाश लगातार अपराधों अंजाम दे रहे हैं मगर बदायूं पुलिस हैं कि बदमाशों पर शिकंजा कसने में लाहपरवाही बरत रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!