उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव हजरतगंज में आज सुबह बरेली निवासी युवक का शव एक खेत में पेड़ से लटका देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पीएम को भेजा है। युवक दिल्ली अपने मुकदमें की तारीख करने बरेली आया था लेकिन उझानी क्षेत्र में उसने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नही हो सका है।
शुक्रवार की सुबह गांव हजरतगंज के एक निजी फार्म हाउस परिसर में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर एक युवक की लाश लटकते देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मौके पर जब ग्रामीण जुटे तब सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए मगर सफल न हो सकी तब पुलिस ने मृतक के शरीर की जामा तलाशी ली जिसमें मोबाइल मिल गया और उसी से मृतक की शिनाख्त बरेली के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी 24 वर्षीय सूरजपाल पुत्र चेतराम के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूरज के आत्महत्या करने की जानकारी दी जिस पर उसके परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए।
मृतक के भाई ने बताया कि सूरजपाल दिल्ली में रह कर मजदूरी करता है और एक आपराधिक मामले मंे तारीख करने बरेली दो दिन पहले आया था और तारीख लेने के बाद वह बदायूं निवासी अपने मामा के यहां जाने की कह कर घर से निकल आया था लेकिन वह पहुंचा कही नही बल्कि उसकी लाश मिलने की सूचना पुलिस द्वारा उसे मिली है। मृतक के भाई ने बताया कि वह उझानी के गांव हजरतगंज कैसे पहुंचा इसकी जानकारी उसे नही है। उसने बताया कि मृतक उसका बड़ा भाई है और उसकी किसी प्रकार की रंजिश भी नही है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सूरजपाल ने आत्महत्या की है और कारणों का भी अभी खुलासा नही हुआ है। उन्होंने बताया कि सूरज एक हत्या के मामले में आरोपी है और इस समय जमानत पर जेल से बाहर था। उन्होंने बताया कि सूरज के शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।