उझानी/ रिसौली । महाराणा प्रताप की जयंती पर बिल्सी के ग्राम रिसौली मे आज ग्रामीणों ने विशाल शोभायात्रा निकाल कर महाराणा प्रताप को याद करते हुए उनकी जयंती को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा को मुख्य अतिथि दातागंज से विधायक पुत्र अतेन्द्रसिह बिक्रम सिंह, पूर्व डीवीसी चेयरमैन उमेश राठौड़,ने देवी मंदिर से रामदरवार का पूजन कर शोभायात्रा को हरी झंडी दे रवाना किया।
शोभायात्रा गांव के सभी मुहल्लों में होते हुए देवी मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में, घुड़सवार, मेरठ का डीजे सिस्टम, आकर्षण का केंद्र रहें। इस अवसर रवि प्रताप, ओमप्रकाश चौहान, ग्रीश पाल सिसौदिया, सत्यवीर, सत्येंद्र कुमार, अमित सोलंकी, कल्लू सिंह, विनोद कुमार, मुकेश शर्मा, जयपाल, अंकित चौहान, राघवेन्द्र सिंह,गौरव सिंह राजीव राणा, अमित भारद्वाज, मगंलीराम शर्मा, अतुल नागेन्द्र, दुष्यन्त सोलंकी, सुमित भारद्वाज, शनि सक्सेना,राजवंश सिसौदिया सहित हर वर्ग के लोगों ने बढचढ कर हिस्सा लिया, बिल्सी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार मिश्र, रिसौली चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह मय फोर्स के मौजूद रहे।